India Post Payment Bank CSP Apply Online 2024 | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जन सेवा केंद्र कैसे खोलें ।
दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएंगे की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी सर्विस कैसे ले
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी योजना लेकर आया है जिसके तहत बैंक सभी पात्र नागरिकों को खुद का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी सेवा केंद्र खोलने के लिए इनवाइट कर रही है। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक किसी भी प्रकार की सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ब्रांच के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा क्योंकि India Post Payment Bank CSP Apply Online करके आप बैंक की सारी सुविधा ग्राहकों को दे सकते है।
आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी को लेकर इस लेख को पढ़ने के बाद सभी सवाल खत्म हो जाएंगे।
IPPB CSP क्या है
इसके फायदे क्या है
IPPB CSP Online Apply के लिए क्या योग्यताएं शिक्षा होनी चाहिए
IPPB CSP Franchise कौन कौन ले सकता है?
IPPB CSP में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड होंगे
India Post Payment Bank CSP Apply Online कैसे करते हैं
सभी जानकारी के लिए आपको इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक से पढ़ना होगा ताकि आप IPPB CSP को अच्छी तरह से समझ सकते हो ।
ग्राहकों को बैंक की सभी सर्विस देकर पैसे भी कमाना शुरू कर सकते हो।
IPPB CSP क्या है
CSP Full Form - Customer Service Point होता है इसे ग्राहक सेवा केंद्र या जन सेवा केन्द्र के नाम से भी जाना जाता है। IPPB CSP केवल इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी सभी सर्विस ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है एग्जांपल के लिए अकाउंट ओपन करना, पैसे जमा करना,निकासी निकालना, लाइट के बिलों का भुगतान करना शामिल है ।
what are its benefits
IPPB CSP एक डिजिटल शॉप है इसमें पोस्ट पेमेंट बैंक से संबंधित सारी बैंकिंग सर्विस ऑनलाइन मिलेगी।
सीएसपी के संचालन के लिए बैंक लोगों को सीएसपी उपलब्ध कराएगा, जिसके लिए पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
अलग-अलग जगह IPPB CSP खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
साथ ही आईपीपीबी सीएसपी ऑपरेटर को भी आय होगी जिससे रोजगार सृजन होगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी से कमाई का स्रोत बैंक से मिलने वाला कमीशन है, इसके लिए संचालक को डाकघर से प्राप्त उत्पाद और सेवाओं को ग्राहक तक पहुंचाना होता है।
CSP Operator महीने में 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकेंगे।
On opening an IPPB CSP, the operator will have to provide the following products and services to the customers.
- अकाउंट ओपनिंग
- पैसे जमा करना
- पैसे की निकासी करना
- स्टाम्प सेल
- लोन सुविधा
- बैंक द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं।
IPPB CSP Online Apply के लिए क्या योग्यताएं शिक्षा होनी चाहिए
- IPPB CSP में आवेदन करने लिए 10वीं / 12वीं / स्नातक होनी चाहिए
- आवेदक के पास दुकान या साइबर कैफे होना चाहिए।
- ग्रामीण या शहरी, दोनों क्षेत्र के लोग ले सकते हैं।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
IPPB CSP Franchise कौन कौन ले सकता है?
निम्न में से एक आवेदनकर्ता है तो आपको IPPB CSP मिल जायेगा
- retired bank employee.
- retired teacher.
- Retired Government servants and
- ex-servicemen.
- Individual Public Call Office (PCO) Operators.
- Owners of grocery stores/ medical/ fair price shops etc.
- Agents of small savings schemes of Government of India or insurance companies.
- Individual petrol pump owners.
- Individuals operating Common Service Centre common ( CSC ).
- Individuals running browsing centres or restaurants.
- Authorised officials of Self Help Groups (SHGs) linked
IPPB CSP में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड होंगे
आपको बता दें इसमें निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आइडेंटिटी प्रूफ
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- सीएससी सर्टिफिकेट, यदि हो तो।
- पासबुक
- बैंक पासबुक
- बैंक स्टेटमेंट
- एड्रेस प्रूफ
- शॉप रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट
- पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- आपकी दुकान/संस्था की Latitude या Longitude Number
How To Apply Online India Post Payment Bank CSP
हम आपको बताएंगे की आपको इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक बीसी के लिए कैसे आवेदन करना है जैसे हम बता रहे है वैसे स्टेप बाई स्टेप फॉलो करो
- सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com को ओपन कर लेना है
- उसके बाद आपके सामने होम पेज आ जायेगा, अब आपको “Service Request” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ ऑप्शन होंगे आपको उसमे से नॉन आईपीपीबी कस्टमर्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद फिर आपको PARTNERSHIP WITH US के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सभी कॉलम को भर देना है
- यह स्टेप पूरी हो जाने के बाद आपको पूछे गए फॉर्म में सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है
- उसके बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है
तो दोस्तो आप इस तरह से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी के लिए आवेदन सफलता पूर्वक कर सकते है ।
दोस्तों इस लेख के अंदर हमने आपको बताया है कि India Post Payment Bank CSP 2024 के बारे में । India Post Payment Bank CSP 2024 को लेकर उसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमने इस लेख के अंदर आपको दी है ।
आशा करते हैं आपको इस लेख के माध्यम से India Post Payment Bank CSP 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी ।
दोस्तों हमारे पेज को फॉलो करना ना भूले like, Comment, Share करना भी नही भूले ।
दोस्तों अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ।
दोस्तों हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं हमारे यूट्यूब चैनल का नाम SA EMITRA COURSE TRAINING.
Website ⤵️
https://sarkarischemejob.blogspot.com/
YouTube⤵️
https://www.youtube.com/channel/UCZa3UZbX8MOMRKdl4QVbkzw
Official Website - Click Here
Comments
Post a Comment