CET Latest News Today | CET Rule Change | REET - CTET में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं, सेट में इस साल से होगी माइनस मार्किंग |

CET Latest News Today | CET Rule Change | REET - CTET में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं, सेट में इस साल से होगी माइनस मार्किंग |

वेलकम दोस्तों हमारे Sarkari Scheme & Job ब्लॉग मे।

दोस्तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सीईटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग के बारे मे , सरकार व राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज शर्मा ने क्या कहा है सीईटी एग्जाम की माइनस मार्किंग को लेकर ।

दोस्तो इस लेख में आपको सीईटी एग्जाम की माइनस मार्किंग को लेकर संपूर्ण जानकारी आपको बताएंगे । इस लेख को अन्त तक देखे तभी आप समझ पायेंगे सीईटी एग्जाम में माइनस मार्किंग क्यों लागू करने जा रहे है ।


REET - CTET में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं, सेट में इस साल से होगी माइनस मार्किंग


REET - There is no provision of negative marking in CTET, there will be negative marking in CET from this year.


बोर्ड का दावा - सोच समझकर व छात्र हित में लागू किया है माइन्स मार्किंग का प्रावधान 

समान पात्रता परीक्षा सेट में गलत उत्तर पर माइनस मार्किंग का सिस्टम लागू करने को लेकर विरोध शुरू हो गया है 

इसको लेकर बेरोजगारों और चयन बोर्ड के अपने अलग-अलग दावे हैं एक तरफ बेरोजगार यह कहते हुए इसका विरोध कर रहे हैं की पात्रता परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं की जानी चाहिए सेट और रीट एग्जाम एक पात्रता एग्जाम है जिसके अंदर कोई माइनस मार्किंग नहीं होनी चाहिए इनमें भी माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है इसलिए सेट में इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए उधर बोर्ड का दावा है कि अगर माइनस मार्किंग का सिस्टम लागू नहीं किया जाता तो इस बार करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को सेट की पात्रता मिलने की संभावना है । अगर इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पात्र होंगे तो सेट का मकसद खत्म हो जाएगा उधर चैन बोर्ड ने सेट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है अभ्यर्थी  9 अगस्त से 7 सितंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं पिछली बार सेट में करीब 8 लाख अभ्यर्थियों ने एग्जाम दी थी और शामिल हुए थे बोर्ड के अनुसार पिछली सीईटी में 8 लाख में से 4.15 लाख अभ्यर्थियों ने 40% व 35% से अधिक अंक प्राप्त किए थे


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज कहा हैं कि माइनस मार्किंग छात्र हित व राज्य हित में भी है । माइनस मार्किंग का सिस्टम लागू नहीं करने पर कुल अभ्यर्थियों में से करीब 50 फ़ीसदी यानी 5 से 6 लाख अभ्यर्थी पात्रता हासिल करेंगे पात्रता हासिल करने के बाद वे कोचिंग के चक्कर में फसते  फिर चाहे आगे वाली भर्तियों में उनका चयन होता या नहीं होता । अब माइनस मार्किंग से करीब 3 लाख अभ्यर्थी ही पात्रता प्राप्त करेंगे । वैसे कहीं भी ऐसा नहीं लिखा है की पात्रता परीक्षा में माइनस मार्किंग को लागू नहीं किया जा सकता ।


नेशनल फ्रीडम यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान किसान ने कहा है कि पात्रता परीक्षा में कहीं भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है परीक्षा से 2 महीने पहले नेगेटिव मार्किंग का सिस्टम लागू करना गलत है अब नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करने में युवाओं को परेशानी होगी इससे युवाओं में आक्रोश हैं । बोर्ड ने समय देते इसकी जानकारी क्यों नहीं दी दूसरी और सेट का सिलेबस RAS भर्ती परीक्षा से भी बड़ा है ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को दखल देकर तुरंत माइनस मार्किंग का प्रावधान हटाना चाहिए । यह छात्र हित रहेगा ।


इस साल 2024 में अनुमान लगाया गया हैं कि 10 से 12 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है ।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कहा हैं कि इस बार बोर्ड को उम्मीद है कि सेट में 10 से 12 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं ऐसी स्थिति में अगर माइनस मार्किंग नहीं की जाए तो 5 से 6 लाख अभ्यर्थी पात्रता हासिल कर लेंगे ऐसी स्थिति में टू स्टेप परीक्षा का औचित्य नहीं रह जाएगा । अब माइनस मार्किंग करने से 2.50 से 3 लाख अभ्यर्थी ही पात्रता हासिल करेंगे, जो कॉपी है ।


दोस्तों इस लेख के अंदर हमने आपको बताया है कि CET EXAM 2024 के बारे में । CET EXAM 2024 को लेकर उसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमने इस लेख के अंदर आपको दी है ।

आशा करते हैं आपको इस लेख के माध्यम से CET EXAM 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी ।


दोस्तों हमारे पेज को फॉलो करना ना भूले like, Comment, Share करना भी नही भूले ।

दोस्तों अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ।

दोस्तों हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं हमारे यूट्यूब चैनल का नाम SA EMITRA COURSE TRAINING.

Website ⤵️

https://sarkarischemejob.blogspot.com/

YouTube⤵️ 

https://www.youtube.com/channel/UCZa3UZbX8MOMRKdl4QVbkzw


Official Website - Click Here 



Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024| SAFAI KARMCHARI BHARTI BIG NEWS 2024 | Notification Full Details

पीएम उज्ज्वला योजना: सरकार दे रही है मुफ्त गैस चूल्हा, यहां से करें रजिस्ट्रेशन

CAT 2024 Big News 2024 | CAT 2024 |How to apply cat application form.