पीएम आवास योजना की 10 बड़ी शर्तें, इस वजह से रिजेक्ट हो जाता है फॉर्म, संपूर्ण जानकारी


10 big conditions of PM Awas Yojana, due to this reason the form gets rejected, know about them - pm awas yojana

पीएम आवास योजना की 10 बड़ी शर्तें, इस वजह से रिजेक्ट हो जाता है फॉर्म, संपूर्ण जानकारी 

अगर आप पीएम आवास ग्रामीण के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये 10 शर्तें जान लें। वरना आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के लिए आवेदकों की सत्यता की जांच के लिए सर्वे शुरू होने जा रहे हैं। इस सर्वे में अगर कोई अपात्र पाया जाता है तो उसका आवेदन तुरंत खारिज कर दिया जाएगा। ऐसा क्यों होगा? इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है जानकारी का अभाव। लोग प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए पात्रता नहीं जानते और आवेदन कर देते हैं। इस वजह से उनके फॉर्म खारिज हो जाते हैं। इस योजना के पात्र लोगों को 2.5 लाख रुपये तक की सरकारी आर्थिक सहायता मिलती है। आइए आपको ऐसी ही दस बड़ी पात्रता शर्तों के बारे में बताते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि पात्रता व अपात्रता के मापदंड ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर दीवार पर लिखवाए जाएं। जिससे आम जनता को इसकी जानकारी हो सके। इस योजना के लिए पात्रता की शर्तों का पालन करने वालों का ही फार्म स्वीकार होगा। अन्य को अपात्र की श्रेणी में रखा गया है। 

❎ये हैं अपात्र (10 शर्तें) 

  1. ऐसे परिवार जिनके पास मोटर चालित, तिपहिया, चौपहिया वाहन हों। 
  2. जिनके पास मशीन चालित तिपहिया, चौपहिया कृषि उपकरण हों। 
  3. जिनके पास ₹50000 से अधिक लिमिट वाला किसान क्रेडिट कार्ड हो। 
  4. ऐसा परिवार जिसमें कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।
  5. परिवार का कोई भी सदस्य ₹15000 से अधिक कमाता हो।
  6. ऐसा परिवार जिसका गैर कृषि उद्योग भारत सरकार में पंजीकृत हो। 
  7. आयकर देने वाला परिवार। वाणिज्य कर देने वाला परिवार।
  8. 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि का स्वामी। 
  9. 5 एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमि का स्वामित्व रखने वाला परिवार।

☑️ये 5 श्रेणियां पात्र हैं

  1. बिना आवास वाले परिवार।
  2. असहाय, भिखारी परिवार।
  3. मेहतर परिवार।
  4. आदिम जनजातीय समूह।
  5. कानूनी रूप से मुक्त बंधुआ मजदूर।
ये भी हैं पात्रता की शर्तें: 
मानक प्राथमिकता सूची में एक कमरा जिसकी छत और दीवारें दोनों कच्ची हों। परिवार में 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य न हो। महिला मुखिया वाला परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य न हो। ऐसा परिवार जिसमें दिव्यांग सदस्य हो और कोई अन्य वयस्क न हो। अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार, ऐसा परिवार जिसमें 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई शिक्षित सदस्य न हो। भूमिहीन परिवार जिसकी आय का मुख्य स्रोत मजदूरी हो। 
सर्वे में होगी कड़ी जांच: 
ग्राम पंचायत स्तर, विकासखंड और जिला स्तर पर आवास की मांग के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के साथ इसका विवरण भी रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। ऑनलाइन सर्वे के साथ ऑफलाइन सर्वे फार्म भी भरवाए जाएंगे ताकि बाद में दूसरी टीम से उसका क्रॉस सत्यापन कराया जा सके। अपात्र व्यक्तियों के आवेदन निरस्त किए जाएंगे।
दोस्तों इस लेख के अंदर हमने आपको बताया है कि पीएम आवास योजना की 10 बड़ी शर्तें 2024 के बारे में । पीएम आवास योजना की 10 बड़ी शर्तें 2024 को लेकर उसके बारे में संपूर्ण जानकारी हमने इस लेख के अंदर आपको दी है ।

आशा करते हैं आपको इस लेख के माध्यम से पीएम आवास योजना की 10 बड़ी शर्तें 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी ।
दोस्तों हमारे पेज को फॉलो करना ना भूले like, Comment, Share करना भी नही भूले ।
दोस्तों अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ।
दोस्तों हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं हमारे यूट्यूब चैनल का नाम SA EMITRA COURSE TRAINING.
Website ⤵️
YouTube⤵️ 



Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024| SAFAI KARMCHARI BHARTI BIG NEWS 2024 | Notification Full Details

पीएम उज्ज्वला योजना: सरकार दे रही है मुफ्त गैस चूल्हा, यहां से करें रजिस्ट्रेशन

CAT 2024 Big News 2024 | CAT 2024 |How to apply cat application form.